क्यों दुःखी है तू माँ?
देख ना मैं खड़ी हूँ
बाहें फैलाए बस दिखती नहीं
पर तू तो माँ है....
मेरा एहसास तुझे होता क्यों नहीं?
महसूस कर मुझे तू माँ
यूँ अकेला मत छोड़ मुझे बेबस
बहुत खौफ देखे बहुत दर्द सहे
पर तुझे देखकर
ज़ख्म भी ठहरा सा रहता है
तूने मुझे बनाया
एक और जिंदगी दे
मुझे पास बुला
एक बार फिर गले से लगा ले
उसदिन जब मेरी ज़िंदगी में
मौत के बादल छाये
मुझे तू ही याद आयी
रब से भी पहले
मैंने तुझे याद किया
तेरा नक्श मेरे ज़हन मे समाया
बस एक आखरी बार
तुझे देखने की चाह थी
पूरा जिस्म खून से सना था
कुछ सांसे कुछ पल बाकी थे
बस एक आखरी बार
तुझे देखने की चाह थी
मेरी मिन्नत अधूरी रह गई
मुझे मेरे मौत का दुःख नहीं था
उस वक्त भी मुझे
तेरी फ़िक्र सताती रही
न जाने कैसे देखेगी
मेरे बेजान जिस्म में
उनकी यह बेरहमी
उस दिन अस्पताल में
सब मेरे चरित्र पर सवाल करते
एक तू ही थी जो तब भी
मेरे गुमान की हिफ़ाज़त करती
जब धीरे-धीरे सब
नाकाम होने लगा
तू उस रब से
मेरे जान की अरदास लगाती
वो रब भी रूठा रहा हमसे माँ
वो रब भी रूठा रहा हमसे
मेरी अधखूली आँखों में
तेरा चेहरा धुँधला होता रहा
ज़ोर से पकड़ा था तेरा हाथ
वो भी... वो भी छूटने लगा
उनके आँखों में शर्म नहीं
लोगों को उनके नाम तक याद नहीं
कई मोमबत्तियां जली मेरे नाम की
लेकिन किसीके दिल में तुझ जैसी हमदर्दी नहीं
मेरी शादी का सपना
सपना ही रह गया
हकीकत थी तो सिर्फ यह विदाई
उन्होंने मेरी इज्ज़त के साथ
मेरा मन मार दिया
बहुत ही दर्दनाक थी
तेरी और मेरी यह जुदाई
मौत को गले लगाना भी मंजूर था मुझे
पर तुझसे दूर जाना मुनासिब नहीं था
एकबार पूछ लेना माँ
मेरी ग़लती क्या थी?
मेरे कपड़े? रात को बाहर रहना?
या सिर्फ लड़की होना??
मुझे माफ़ कर देना माँ
मुझे माफ़ कर देना
मैंने खुदको आज़ाद समझा
मैंने घर की चौखट लांघी
घर में बंद रहती
तो तेरी बाहों में महफ़ूज़ रहती
लोगों ने मेरी अर्थियाँ सजाई
पर तेरी निगाहों में
मैं आजतक जिंदा हूँ
मुझे जीना था माँ
मुझे हक था जीने का
उन्होंने मेरी ज़िंदगी छीनी
तू आज भी
मेरे हक के लिए लड़ रही
तूने मुझे बनाया
एक और ज़िंदगी दे
मुझे पास बुला
एक बार फिर
गले से लगा ले।
All other forms of dice video games are illegal, and never allowed in licensed alcoholic beverage institutions. Players in Texas Hold'em tournaments can't be charged any charge or be required to offer any consideration as a condition of participation. In other words, players must in a position to|be capable 원 엑스 벳 of|have the flexibility to} take part in a Texas Hold'em tournament for free. However, as in the case with tournaments involving other social skill games, the value of all prizes awarded in a single tournament can not exceed $200. A drawing organizer might not imply that a participant must pay a donation for the chance to win a prize (for instance, "Suggested Donation, $5") or might not coerce a participant to pay a donation for the chance to win a prize. If the organizer implies or coerces the participant in any method, there is a substantial risk of violating law.
जवाब देंहटाएं