पहली रात ! - पोथी बस्ता
Responsive Ads Here

हाल का

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 13 जुलाई 2019

पहली रात !


मेरे लिए किसी भी परीक्षा में साठ परसेंट नम्बर लाना एक सपना जैसा ही था
शादी के बाद की वो पहली रात .... ही गई , बड़ी मुश्किल से और होम हवन के बाद आयी बीच मे सत्यनारायण पूजा , मातारानी पूजा आरती , अखंड रामायण का पाठ आदि भी होना था सो हुआ और खूब हुआ ! अब हुआ सो हुआ , आगे क्या हुआ !?
तीन दिनों से तो आँख लग ही पाई , ही .. लड़ पायी
सारे धार्मिक समारोहों में इन्होंने बैठे बैठे ही बढ़ चढ़ कर भाग लिया
मैं तो इन्हें ही देख रहा था बस ऑब्वियसली एंड ऑफकोर्स ! ठोड़ी तक के घूंघट में दिखता कितना और क्या ? चीटियां कलाइयां , चूड़ियां , हथेलियाँ , उंगलियाँ , अंगूठियां .... बस ?
साइड में बैठ कर सेंटर की ताका झांकी बेकार ही साबित हो रही थी आस पास पड़ौस की बुआ चाची मौसियां पिली पड़ी थीं .. मुझे स्पेस ही नही मिल रहा था पूरी साइट ब्लॉक किये पड़ी थीं
मुँह दिखाई इनकी हो रहीं थी पर जो भी आतीं मेरे मुँह में रेवड़ी बतासा डाल कर चली जातीं छी ! साढे तिनसों ग्राम रेवड़ी बतासा खा चुका हूँगा और एक ये थीं .. साढे छेस्सो ग्राम के बाद भी शिकन नही , गाँव का हाजमा तगड़ा था
आख़िरकार वो रात , बोले तो आधी रात ही गयी मतलब अंततोगत्वा आना तय पायी गयी पर टॉर्चर अभी बाकी था .. भाभियों की हँसी ठिठोली और रस्म रिवाज विधि विधान ही ख़त्म नहीं हो रहा था
सब चाहतीं भी थी कि मैं अंदर जाऊँ पर ...हाव भाव ऐसे की काहे जाऊँ ? इतनी जल्दी क्या ?
अब बाकी सब को तो टाइम पास का प्रॉब्लम था और मेरा प्रॉब्लम था कि रात का टाइम कम बचा था और पास नही .. फेल हुआ जा रहा था , ख़ैर
टाइम एंड स्पेस की थ्योरी आइंस्टीन को यहाँ कर लिखनी थी ! टाइम काटे कटे और बचे स्पेस में भीड़भाड़ धकापेल से हवा खराब रहे और लाइट तो दिन में चार घंटे रहे
टाइम यानी वक़्त रुकता भी है ,कैसे ? ये दूल्हे से पूछो , वो आइंस्टीन क्या जाने धकधक का हाल !
आखिरकार , मैंने घूंघट उठाया ! और ....
इनसे पहला सवाल पूछा , ' काय तुमाये कित्ते नम्बर आये थे छठी में ?'
कोई भाभी बोल दीं थी कि मोड़ी छठी फेल है , वही कन्फर्म कर लूं तो आगे चलूं सफर पर अब ये ऐसा बेहूदा सवाल किसी पति ने आज तक सुहागरात के दिन अपनी पत्नी से नही पूछा होगा सूखे गेंदों के फूलों की कसम।
अब गाँव मे खिले गुलाब की मालाएं कहाँ मिलती हैं ? मतलब केस टू केस बेसिस पर मोगरा , जूही , चमेली भी हो सकता है , आप याद करो , है कुछ याद ?
अब सब बोलेंगे हमे तो याद है , ख़ैर झूठ बोलने की भी हद होती है परीक्षा के दिन कक्षा की पुताई रंगाई देखेंगे या .. प्रश्नपत्र ?
इन्हें भी याद नही था , बोलीं, " हाई स्कूल में तिरसठ परसेंट आये थे होई तक पढ़े हम ! "
तिरसठ परसेंट !! इतना ज्यादा परसेंटेज सुन कर मेरे पसीने छूट गए और .... हाथ से घूंघट भी छूट गया
... और मैं असीम शृद्धा से पायल छूने के बहाने इनके पैर छूने को झुक गया
तिरसठ परसेंट वाली इस सरस्वती पुत्री से साक्षात साक्षात्कार हो रहा था मेरा ! आजतक सुना ही था कि इतने भी मार्क आते है अब मैं छत्तीस वाला इतनी पलटी कैसे मारूं की तिरसठ हो जाये
ये परेशान हो गई , ' जे का कर रहे आप ' आंखों में आंसू थे कमरे में दो ढिबरियाँ टंकी फुल जल रहीं थी और मुझे उस तबेले वाले तीन हीरे याद गए
ये कुछ कहना चाहती थीं और मेरा फ़र्ज़ था इनको सुनना सो पास खिसक के मुखातिब हुआ और ..,
"काय , आपका पढ़ाई में मन काहे नही लगता था ? " इनके इस भोले से सवाल ने मेरे होश ठिकाने लगा दिए
अचानक हीरों की चमक धमक हॉट की जगह शार्प लगने लगी , और स्कूल के समय के दसियों क्रूर और खडूस टीचर्स नज़रों के सामने घूम गए ... वो भी यही सवाल करते थे
अब ये पलटी मार रही थी
मेरी सारी इंद्रियां सक्रीय हो उठीं , इसे अगर अभी गुलाटी खिलवाई तो मुझसे ये पालथी मरवा कर पूरी इमला लिखवा लेगी इसे इस मार्कशीट और पढ़ाई मोड़ से बाहर लाना ही होगा हम्मम...
" तुमाई वजह से " .. मैंने रुंधे गीले गोले वाले गले से इनको कहा और दोनों हथेलियों को हाथों में लेकर के हंगल की आवाज़ की तरह उसे कंपा भी दिया ताकि सीन एकदम वास्तविक लगे
इन्होंने खुद ही ... घूंघट उठा दिया
" काय हमने का करी जो आपको ध्यान भटक गओ .!" ये चिंतित थीं की पति की नालायकी में उनका हाथ कैसे हो सकता था , शुरू से !
ख़ैर , उसके बाद मुझे सवेरे तक काफी मशक्कत कर के इन्हें समझाना पड़ा कि कैसे मुझे उनसे छठी क्लास से ही प्यार हो गया था और कैसे कहीं और मन ही नही लगता था और कैसे .... !!
समझदार थी सब अच्छी तरह समझ गयी ! जब सवेरे मैंने पूछा की अब बताओ हमाये कितने नम्बर , तो बोली ...सौ में सौ ! पास होने के लड्डू अगले साल बंट गए
-निरंजन धुलेकर

1 टिप्पणी:

  1. If at any point the unique $20 for that session is depleted, that session is over. Finish that half-hour with a walk, snack, or drink until it's time for model new} session. The developer will be required to supply privacy particulars once they submit their subsequent app replace. This app has been updated by Apple to display the Apple Watch app icon. "Woman sues Isle after she's denied $42 million from slot malfunction". Category A video games had been outlined in preparation for the planned 코인카지노 "Super Casinos".

    जवाब देंहटाएं

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here