कविता मंद मंद मुस्कुराती है - पोथी बस्ता
Responsive Ads Here

हाल का

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

कविता मंद मंद मुस्कुराती है

कविता मंद मंद मुस्कुराती है
जब नवांकुरों के कलम से 
चाहे आड़ी तिरछी ही सही
पर रची जाती है
कविता नहीं व्याकरण कोई 
नहीं इसकी कोई परिभाषा 
अंतर्मन  की भावना हैं 
है हर अदने की अभिलाषा
इन छोटे छोटे पत्र पत्रिकाओं में
छपकर वो हौसला जब पाता है
भले न कवि बन सके 
पर वो कविता का हो जाता है
मत रोक उन्हें जो
कुसुम कोमल चटककर
अब खिलने को है
कच्ची डालियाँ जो दृष्टिगोचर अभी
इनमें से ही कल
कुछ वृक्ष घने बनने को हैं
कविता न मरी कभी
न अब मरने को है
जब हर नवोदित के हाथ 
कलम  हो तो समझो 
नदी अब समंदर से मिलने को है
-अमित कुमार अम्बष्ट (आमिली)

1 टिप्पणी:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here