जो भी हो भाई लोग! चेतावनी तो तो अच्छी है। Prevention is better than cure.
कल दो मिनट के लिए दवा दुकान गया। पिताजी के लिए रेगुलर दवा के लिए। उतने में हर 30 सेकेंड में एक -एक कर चार आदमी आए-गए। सेनेटाइजर है। नहीं। मास्क है । नहीं।
घर पहुंचा। हमारे एक घनिष्ठ मित्र पधारे थे। कुछ देर बाद वे भी घर पर फोन कर रहे थे। सेनेटाइजर नहीं मिल रहा है पर घबराने की जरूरत नहीं। कहीं न कहीं मिल जाएगा। खोज रहे हैं।
मैं उनसे अब कहे बिना नहीं रुक सका। रेक्टिफाइड स्पिरिट जिसे इंजेक्शन देते समय निडिल को और इंजेक्शन वाले चमड़े को साफ किया जाता है, वही तो सैनिटाइजर है ना। उन्होंने कहा हां। तो फिर यह बंद बोतल में प्रेस करने वाला सैनिटाइजर क्यों खोज रहे हैं। जबकि वह मिल नहीं रहा है मिल जाता तो अलग बात थी। उन्होंने कहा अब तो सही कह रहे हैं। जो ब्लड में इंजेक्शन देने के लिए सैनिटाइजर का काम करता है , वह तो और अच्छा होता है।
फिर उन्होंने स्वयं बताया
- शुद्ध मिनरल वाटर में फिटकिरी का घोल भी तो अच्छा सैनिटाइजर काम करेगा।
- अरे हां ! सही कहा।
- हां ! शुद्ध पानी में कपूर का घोल भी तो सैनिटाइजर का काम करेगा। हां।
- खौलाय हुआ हुआ नीम के पत्तों का पानी भी तो सैनिटाइजर का काम करेगा ।
- अब मेरे मित्र ने कहा - हां ! आप सही कह रहे हैं हम लोग खामख्वाह परेशान हो रहे थे। चलिए घर में ही बना लेते सैनिटाइजर!!
- और हां ! Alcohol की कमीपूर्ति के लिए Rectified Spirit / Doctor Spirit या After Shave Lotion इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें