पोथी बस्ता का मुख्य उद्देश्य आज के समकालीन रचनाकार की रचनाओं को संजोना है, ऐसे रचनाकार जिनकी रचनाओं की तासीर किसी भी नामचीन रचनाकारों से तनिक भी कम नहीं है लेकिन जीवन के आपाधापी और साहित्यिक प्रतिस्पर्धा के बीच वे निरंतर लिखते तो रहे, पर उन्हें उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली जिसके वे हकदार थे या हैं, या यूँ कहें कि उनकी रचनाएँ अब तक जन जन तक पहुँच नही पायी। साहित्यिक कलमकारों की पीढ़ियों की कङी से कङी जोङकर रखने के उद्देश्य से ही पोथी बस्ता की आवश्यकता महसूस हुई और अब हम इसी लक्ष्य को लेकर आपके सामने प्रस्तुत हैं, लेकिन हमारे विचारों को मज़बूत आधार केवल और केवल तभी मिल सकेगा जब हमें साहित्य समृद्ध लोगों का सहयोग और साथ मिले ।
हमारी पहली कोशिश रहेगी अपने आस पास के ऐसे रचनाकारों की रचनाओं को संजोना जो हर दृष्टि से उत्कृष्ट तो है पर संकलित तौर पर कहीं उपलब्ध नहीं है । पाठकों को ऐसी रचनाओं से परिचित करवाना ही हमारा प्रथम दायित्व है ।
इसके अलावा यह बस्ता एक छोटा सा प्रयास है जिसमें हम कविता, कहानी, लेख, समीक्षा, संस्मरण, गीत, ग़ज़ल जैसी हर विधा को स्थान देना चाहते हैं जो लिखी और पढ़ी जाती है।
लेखक के साथ ही पाठक भी यहाँ अपनी रूचि की रचना चुन सकेंगे। पठन को पाठक अनुसार रुचिकर बनाना और अध्ययन को बढ़ावा देना भी पोथी बस्ता का मुख्य उद्देश्य है।
इस बस्ते में समकालीन रचनाकारों के साथ नवांकुरों से लेकर स्थापित रचनाकार को भी सम्मिलित करना और हर अच्छी रचना को धरोहर के रूप में इस बस्ते में संजोना भी हमारा एक लक्ष्य है।
पोथी बस्ता को हमने किसी भाषा की सीमा में बांधने की कोशिश नहीं की है, यह एक बहुभाषी मंच है जिसमे हिंदी के साथ अंग्रेजी और बांग्ला भाषा की रचनायें भी उपलब्ध कराई जायेगी। हमें उम्मीद है कि भाषा के बंधन से साहित्य को आज़ाद रखने का हमारा ये प्रयास आपको जरूर पसंद आएगा।
‘पोथी बस्ता’ नाम रखने के पीछे भी एक दृष्टिकोण छुपा है। छात्र जीवन में कदम रखते ही इंसान का सर्वप्रथम परिचय अगर किसी से होता है तो वह है पोथी और उसको अपनी पीठ पर ढोने वाले बस्ते से,पोथी बस्ता का नाम स्वतः आपको छात्र जीवन की प्रारम्भिक स्मृतियों में ले जाता है। जहां से हम सबके सीखने का दौर शुरू हुआ। और कहते भी हैं कि साहित्य साधना है जहाँ उम्र भर हर दिन इंसान कुछ न कुछ सीखता रहता है । अगर आज के दौर की बात करें तो यह हमारा प्रथम प्रयास भी है साहित्य को इंटरनेट से इस स्तर पर जोड़ने का। साथ ही एक विद्यार्थी के बस्ते में पुस्तक रूपी ज्ञान का जो सागर हम भर सकते हैं , उतना ही साहित्य हम अपने इस बस्ते में भी भरना चाहते हैं।
यहाँ हम सभी एक दूसरे से सीखेंगे और लेखन को एक नया मकाम देंगे ।
आशा है हमें आपका सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा।
रचना पोस्ट करने के लिए कृपया नियमावली पढ़ें।
आपके सुझाव का सदैव स्वागत है ।
सधन्यवाद
टीम पोथी बस्ता